digital marketing



हेलो दोस्तों  मै आपको डिजिटल मार्केट से कैरियर कैसे अनाये और अपनी खुद की नौकरी पाए  इसी से जुडी हुई कुछ जानकारी बताने जा रहा हूँ . आप लोगो यह ज्ञात होगा की आजकल सभी कार्य ऑनलाइन के द्वारा किये जा रहे है और इसके बगैर सभी कार्य अधूरे है . डिजिटल मार्केट आज के समय में काफी आकर्षक कार्य हो गया है क्योकि इस फील्ड में कैरियर बनाने के संभावनाएं बहुत है और आज इस डिजिटल मार्केट की वजह से लाखो लोग अपना कैरियर बना चुके है . आज के ज़माने में आप डिजिटल मार्किट सीखकर नौकरी या अपना स्वयं का  बिज़नेस कर सकते है .

डिजिटल मार्केट क्या होता  है ?


डिजिटल मार्केट में अपने वस्तुए और सेवाएं ऑनलाइन साधनो से मार्केटिंग करना  इसी को डिजिटल मार्केट कहते  है यह ऑनलाइन से किया जाता है डिजिटल मार्केट में कार्य करने के लिए मोबाइल,लैपटॉप,अथवा अन्य कोई अप्प्स की सहायता ले सकते है .  ऑनलाइन के  द्वारा आप कस्टमर तक बहुत जल्दी पहुंच कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है. ! अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आप डिजिटल के माध्यम से आप शुरुआत कर सकते है और इस बिज़नेस को अच्छे से सिखकर और एक्सपीरियंस  लेकर आप अपने बिज़नेस को उचाईयों तक पहुंचा सकते है अगर आप डिजिटल मार्किट में  नौकरी करना चाहते है तो इस प्रकार है .

  •          डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर
  •          डिजिटल एजेंसी अकाउंट मैनेजर 
  •    सेल्स डायरेक्टर
  •          एनालिटिकल मैनेजर
  •         सीआरएम एंड ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
  •        वेब डिज़ाइनर
  •          सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव
  •          सोशल मीडिया मैनेजर
  •          ई-कॉमर्स मैनेजर 
आपको  ये सब करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना पड़ेगा . आज के ज़माने में हर सभी ऑनलाइन की सहायता से किया जा रहा है  जैसे की पैसा जमा करना,ऑनलाइन पढाई करना, खरीददारी करना इसके आलावा आप अलग से भी अपना पर्सनल ऑनलाइन की मदद से अपना कॅरियर को बना सकते है जिसमे आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं  है  इसी से जुड़ा हुआ  कार्य है जो आप सभी लोग कर सकते है  जैसे की :-
  •       सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO )
  •       सोशल मिडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO )
  •       ई मेल मार्केटिंग (EMAIL MARKETING )
  •       पे पर क्लिक मार्केटिंग (PAY PER CLICK )
  •       ब्लॉग अथवा कंटेंट लिखना ( BLOG & CONTENT WRITER )
  •       एफिलिएट मार्केटिंग (AFFILIATE MARKETING )
  •       मोबाइल मार्केटिंग ( MOBILE MARKETING )

CONCLUSION :-


आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को  डिजिटल मार्केट में करियर कैसे बना सकते है और किस फील्ड में बना सकता है इसके बारे में बताया है  यह जॉब  डिजिटल युग की देन हैं. यदि आप बेसिक काम की समझ रखते हैं और अपने काम की मार्केटिंग भी करना जानते हैं तो यह करियर आपके लिए ही हैं. इस पूरे क्रम और डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है. इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है. आप अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं. इसमें खुद को हमेशा ही अपडेट करते रहना पड़ता है. यह आर्टिकल आपको बहुत अच्छा लगा है तो किसी एयूआर को शेयर जरूर करे ताकि औरों को सीखने मिले अगर कुछ प्रशन है तो कमेंट करे .  



Previous Post Next Post