हैलो दोस्तो , आज मै एक बार फिर इस ब्लॉक में आपका स्वागत है आज मैं आपको इस आर्टिकल मे ईमेल मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहा हूं की ईमेल मार्केटिंग क्या होता है और कैसे करते है और इससे क्या फायदा है और इसका प्रोसेस कैसे होता है । ईमेल मार्केटिंग का आज के समय मे इतना महत्वपूर्ण क्यो है और क्या इससे बिजनेस मे क्या मुनाफा होता है । तो आइए मैं आपको ईमेल मार्केटिंग से जुड़ी हुई कुछ जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूं।
ईमेल मार्केटिंग क्या हैं
किसी भी तरह की मार्केटिंग जिसमें ई-मेल का मुख्य तौर पर प्रयोग किया जाए उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है उदाहरण के लिए अगर आप एक ब्लॉगर या है जब भी कोई नया आर्टिकल लिखता है और उसको पब्लिश करता है इस तरह अपने आर्टिकल का लिंक ईमेल के द्वारा शेयर करता है उसी को हम ईमेल मार्केटिंग कहते है हमने अपने आर्टिकल का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ईमेल का सहारा लिया है यही है ईमेल मार्केटिंग ।
ईमेल मार्केटिंग का उद्देश्य
मार्केटिंग का उद्देश्य यह है की अपने प्रॉडक्ट बिक्री बढ़ाने के लिए अधिकांश लाभकारी व्यवसाय संस्था अपने लिए व्यवसाय चलाना और बिक्री को बढ़ाना अथवा प्रचार करना प्राथमिक उद्देश्य होता है जिसमे उत्पादक जागरूकता को बढ़ाना और अपना ब्रांड नाम लॉंच करना और अपनी प्रभावी ब्रांड प्रबंधन बनाना ।
ईमेल मार्केटिंग तीन प्रकार से किया जाता है :-
ई-मेल न्यूज़ लेटर :-
ईमेल न्यूज़लेटर एक एकल संचार है जिसका उपयोग प्रचार, संदेश महत्वपूर्ण खाता जानकारी उत्पाद अपडेट करना और बहुत कुछ भेजने के लिए किया जा सकता है।
लेन देन ईमेल मार्केटिंग :-
ईमेल रसीदें, चालान, बिलिंग, स्टेटमेंट, ऑर्डर पुष्टिकरण और ट्रांजैक्शन ईमेल के उदाहरण है।
व्यवहार संबंधी ईमेल:-
बहुत से लोगों का कहना है की आज के जमाने में ईमेल मार्केटिंग का बहुत कम रोल है उतना जरूरत नहीं है लेकिन आप गलत फहमी में हैं क्योंकि आज भी ईमेल मार्केटिंग की पहले से ज्यादा आवश्यकता है गई है। ईमेल मार्केटिंग जो आज भी आप महत्वपूर्ण टूल है जो बिजनेस टू बिजनेस करना और चाहे या बिजनेस टू कस्टमर करना आज भी यह दोनों ईमेल मार्केटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और आज भी बिजनेस प्लानिंग के लिए ईमेल मार्केटिंग बहुत जरूरी है।
आज भी कुछ लोग कंफ्यूज है की ईमेल मार्केटिंग को गलत तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं कही से ईमेल ढूंढ़कर ईमेल में कुछ भी लिखकर मेल कर दे रहे हैं यह करना ईमेल मार्केटिंग नहीं है यह एक तरह का स्पैमिंग है एक तरह का यह गलत मार्केटिंग है। इस प्रकार आप दूसरों का समय बर्बाद कर रहे हैं. ईमेल मार्केटिंग में हमेशा योजना के तौर पर मेल करती है और अपने मनपसंद लोगों को ईमेल भेजती है।
ईमेल मार्केटिंग में मेल योजना और टारगेट के हिसाब से किया जाता है । ईमेल मार्केटिंग के अधिकतर आज के लोग सोचते हैं की ईमेल मार्केटिंग उतना अच्छा नहीं है इसलिए आप अलग तरह का मार्केटिंग में जुड़कर कार्य करें जैसे कि सोशल मीडिया, फेसबुक, यूट्यूब आदि।
तो इस प्रकार हमें समझ में आ गया है कि ईमेल मार्केटिंग क्या है और भी कुछ बाते है जो मै आप सभी को बिंदु में समझाता हूँ :-
- पहले आप जहाँ पर मार्केटिंग करना चाहते हैं उस इंसान पहचान करे और यह जानने की कोशिश करे की उसकी नीच और वह क्या चाहता है उसकी मनपसंद सारी चीजें को जानना अत्यंत आवश्यक है।
- आप जिसे मेल करना चाहते हैं उसका गोल क्या है और उसका टारगेट क्या है कितना अचीव करना है उसे जानना बहुत महत्वपूर्ण है।
- ईमेल मार्केटिंग में की लोगों को ढूंढ कर लाना और उससे मार्केटिंग के बारे में समझाना।
- हमारा ई-मेल का उद्देश्य क्या है और कितना मेल भेजना है किस प्रकार मेल भेजना है और क्या भेजना है यह सारे इस हमारे उद्देश्य होना चाहिए।
- अब हमारा अगला उद्देश्य है यह सारे ऊपर के 4 पॉइंट होने के बाद ईमेल भेजने की बारी है कि हमें कैसे मेल भेजने है और मेल में लिखना है।
- अब हमारा आखरी काम होता है की सभी सारी बिंदु पर विचार करना और फॉलो करना रिजल्ट जानना यह सारे कार्य करना चाहिए और हमें शुरुआत से लेकर आखरी तक पूरा लिस्ट बनाना ,उद्देश्या, टारगेट बनाना यह सारे प्रोसेस होने के बाद हमें आखरी में इन सभी चीजों का रिजल्ट बनाना।
निष्कर्ष:-
धन्यवाद।